चारामा :- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय प्रभारी भाजपा युवा नेता अजय जगवानी के द्वारा प्रशासन से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर नवीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने पर पटाखों की दुकान लगाए जाने की अनुमति देने की मांग की हैं।उन्होंने आगे कहा की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत के लोग देश-विदेश से करोड़ो रामभक्त इस दिन के साक्षी हो रहे हैं। ऐसे में सभी रामभक्त इस ऐतिहासिक क्षण का आनन्द लेना चाहते है। अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण भी होगा। इस विशेष दिन पर ख़ुशी का माहौल रहेगा,और जब खुशी होती हैं,तो पटाखे फोड़ते से वो खुशी दुगनी हो जाती हैं। जिससे भारत देश के सभी रामभक्त खुशियों का आनन्द ले सकें,इस उद्देश्य से प्रशासन इस दिन पटाखे के लाइसेंस व्यापारियों को दुकान लगाने की अनुमति प्रदान करे।ताकि खुशियां मनाने वाले सनातनी भाइयो को फटाखा के लिए भटकना न पड़े , इस हेतु फटाखा व्यापारीयो को शहर में चिन्हाकित स्थानो पर सार्वजनिक रूप फटाखे दुकान लगाने की खुली छूट दी जावे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS