Kanker News : डड़सेना कलार समाज के ने लिया ऐतिहासिक फैसला ,रोटी- बेटी का संबंध स्थापित करने का हुआ फैसला

कांकेर : डड़सेना कलार समाज के संभागीय मुख्यालय अलबेला पारा, कांकेर में डड़सेना कलार समाज एवं कलार समाज (सूरोजिया )की संयुक्त बैठक आहूत की गई थी जिसमें ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए दोनों के बीच रोटी -बेटी का संबंध स्थापित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया बैठक की शुरुआत करते हुए डड़सेना कलार समाज के संभागीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम गजेंद्र ने तीन प्रस्ताव रखे पहला प्रस्ताव बड़े भाई एवं छोटे भाइयों के बीच रोटी- बेटी का संबंध स्थापित करने, दूसरा प्रस्ताव सहस्त्रबाहु जयंती समारोह एक साथ मनाने एवं तीसरा प्रस्ताव संयुक्त रूप से युवक- युवती परिचय सम्मेलन संभाग स्तर पर आयोजित करने का रखा गया जिस पर गहन विचार -विमर्श किया गया तत्पश्चात आम सहमति से दोनों वर्गों के बीच रोटी- बेटी का संबंध स्थापित करने का निर्णय लिया गया इसके अलावा संयुक्त रूप से सहस्त्रबाहु जयंती मनाने एवं संभाग स्तरीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया, विदित हो कि डड़सेना कलार समाज पूर्व संभागीय अध्यक्ष महेश जैन के नेतृत्व में पहले ही पंडरी पानी के खंड सभा में दोनों वर्गों को विलय करने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया था और इसकी जवाबदारी युवा प्रकोष्ठ के पूर्व संभागीय अध्यक्ष योगेश पांडे को सोपा गया था युवा प्रभाग द्वारा इस दिशा में कार्य भी किया गया था एवं प्रयास जारी था, जिसे अमली जामा पहनाने हेतु बैठक आयोजित किया गया किंतु संयुक्त बैठक में विलय का निर्णय तो नहीं हो पाया परंतु रोटी-बेटी का संबंध स्थापित करने हेतु आम सहमति बनी जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया वक्ताओं ने उम्मीद जताया है कि यह निर्णय दोनों वर्गों के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा उक्त बिंदुओं पर विचार विमर्श में भाग लेने वालों में (सुरोजिया) कलार समाज से गदाधर वैध (प्रदेश अध्यक्ष ) , कार्या दीवान (प्रदेशउपाध्यक्ष ) ,फ़ुलचन्द दीवान (संरक्षक) , वीरेंद्र वैध (संगठनमंत्री) , पिलाराम सिन्हा (अध्यक्ष गिदम) , रमेश सेठिया (दंतेवाड़ा) वहीं डड़सेना कलार समाज से नीलकंठ शार्दूल ( कोण्डगाँव ), नंद कुमार जैन(कांकेर), श्याम दीवान, बसंत जैन(जगदलपुर) , दयाशंकर जैन, जगबंधु सिन्हा, फुलनाथ दीवान,सुलेंद्र नेगी , देव कुमार , महेश्वर जैन , सुकाल राम सिन्हा ,पवन सेठिया,तेसवार जैन,माधव जैन ,झाड़ूराम , तुलाराम सिन्हा ,अनन्तकालिहारी , रोमन जैन ,अन्नपूर्णा जैन , वीणा जैन , मीरादेवी सिन्हा, संतोषी सिन्हा, साथ ही युवाप्रकोस्ट से प्रदीप सिन्हा, तरुण जैन , देवेंद्र सिन्हा ,टोकन सिन्हा, शेखर जैन , पंकज नाग , सतीश नाग, भीसंबर जैन , दीपांशु जैन आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया कार्यक्रम का सुचारू संचालन संभागीय महामंत्री सोनी लाल जैन ने किया ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!