कांकेर :- जिले के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत गितपहर में विगत कई वर्षों से आंगनवाड़ी कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के सभी बच्चों एवं छात्र-छात्राओं को ग्राम पंचायत गितपहर द्वारा निशुल्क काफी वितरण किया गया है,
ग्राम पंचायत गितपहर के सरपंच राजेंद्र सलाम ने बताया कि विगत 2015 से पंचायत के माध्यम से सभी सर्व समाज के छात्र-छात्राओं को विषय अनुसार कॉपी वितरण किया है, ऐसी पहल को हम विगत वर्षों से किया जा रहा है, ऐसे गरीब वर्ग के पालक है जिनके द्वारा कॉपी लेने के लिए राशि नहीं हो के चलते पढ़ाई मे वंचित हो जातें है, ग्राम पंचायत के द्वारा एक पहल की गई, औरसभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क काफी वितरण प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,द्वारिका सेवता ग्राम पटेल ,राजेंद्र सलाम सरपंच बलदाऊ राम साहू उप सरपंच काशीराम जैन, स्वामी आत्मानंद जेपरा के प्राचार्य खान सर कृपाराम साहू ,दुलासराम पोया प्रीत राम जैन ,सिवन मरकाम , आत्माराम, ईश्वर मांडवी ,दयाराम रामनारायण जैन ,मधु सिन्हा, पुष्पा साहू, गुरु प्रकाश साहू, हरे बाई यादव एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS