Kanker News : ग्राम झिपाटोला सागर महिला कलस्टर संगठन लखनपुरी मे जेंडर रिसोर्स सेंटर का गठन किया गया।

कांकेर :- ग्राम झिपाटोला सागर महिला कलस्टर संगठन लखनपुरी मे जेंडर रिसोर्स सेंटर का गठन किया गया। जिसमे त्रिदिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमे एन.आर.एल.एम से डीपीएम ममता प्रसाद, डब्लूसीडी बाल संरक्षण अधिकारी तुलसी मानिकपुरी,सागर महिला कलस्टर संगठन से एसी रश्मि गावड़े, पीआरपी रितु पांडे, लेखपाल नीतू दीपक, अध्यक्ष टिकेश्वरी, गौरी साहू ट्रेनिंग मे उपस्थित थे। साथ ही हल्बा,पुरी, आँवरी कि सीआईएफ पदाधिकारी संतोषी राठौर, भाग्यश्री, रेखा तेता, सोमेश्वरी, चैतन्य संस्था द्वारा जीआरसी को ट्रेनिंग दिया गया। जिसमे डीसी राहुल दत्ता रॉय, ट्रेनिंग एसोसिएट उर्वशी यादव, बीमा गोडरा, गणिका साहू, परामर्शदाता, कुसुमलता साहू, राजेश्वरी ठाकुर, कुंजलता, हेमलता सिन्हा, चैती रात्रे, बसंती, मंजू मरकाम, चुनेश्वरी साहू, तरुणा सोनवानी, नीलम गोस्वामी, भगवती इनकी सहभागिता शामिल रही। जेंडर रिसोर्स सेंटर हर तहसील मे मॉडल कलस्टर बनाया जा रहा है। जिला कांकेर के चारामा तहसील अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर लखनपुरी मे कलस्टर भवन झिपाटोला मे चयन किया गया है। जिसने जेंडर समानता, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध के रोकथाम के लिए केस दर्ज कर काउंसलिंग किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर सखी सेंटर, महिला बाल विकास, जिला विविध प्राधिकरण, महिला परामर्श केंद्र, नशा मुक्ति केंद्र व पुलिस थाना से भी संपर्क कर सहयोग लिया जाएगा। योजना को बिहान द्वारा चैतन्य संस्था के मार्गदर्शन द्वारा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि महिलाओ के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना है साथ ही गांव स्तर पर जेंडर कि ट्रेनिंग, क़ानून कि ट्रेनिंग करवाया जा रहा है ताकि समाज मे हों रहे।
महिलाओ के साथ मारपीट, गाली गलौच, आर्थिक शोषण को कम कर समाज कि गलत मानसिकता को दूर करना है इस रिसोर्स सेंटर में केस हल कि प्रक्रिया है जिसमे जेंडर पॉइंट पर्सन समूह कि दीदी होंगी जो समूह कि समस्याओ को सखी मंच ग्राम संगठन तक लेकर आएगी। यहा से समस्या को जेंडर फोरम स्तर से होते हुए जीआरसी सेंटर तक लाया जाएगा।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!