कांकेर :- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर द्वारा भारतीय सेना में अपना सर्विस पूरा करके सकुशल घर वापसी पर, कांकेर जिला के भूतपूर्व सैनिकों, पुलिश प्रशासन, आम नागरिक,समाज सेवी संस्थाओं एवम उनके परिवार जनों के द्वारा हवलदार सोमेश यादव,148 लाईट रेजीमेंट और नायक एल के पटेल इंजीनियर रेजीमेंट दोनों का भव्य स्वागत कांकेर घड़ी चौक से लट्टीपारा कांकेर तक डीजे, बैंड बाजा और देशभक्ति गानों से पूरा कांकेर झूम उठा, साथ ही भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बाइक रैली निकालकर ससम्मान उनके घर तक पहुंचाया गया, सेना से रिटायरमेंट आए हुए दोनों सैनिकों को संगठन द्वारा पुष्पमाला , पुष्पगुच्छ, और गुलाल लगाकर सभी सदस्यों ने स्वागत किया, पोलिश के महिला जवानों ने भी इस स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया, साथ ही घर पहुंचने पर उनके परिवार द्वारा आरती उतारकर, केक काटकर स्वागत किया गया, साथ ही कांकेर जिलाध्यक्ष कौशल सिन्हा द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया,
और सचिव, राजेश कुमार जैन द्वारा संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी और संगठन के पदाधिकारीयों और सदस्यो का परिचय दोनों सदस्यो के साथ– साथ उनके परिवार जनों एवम आम जनता से भी करवाया गया, बहुत ही जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत के लिए कांकेर के लोग और व्यापारीगण अपने दुकानों से बाहर आकर उनका स्वागत किए, इस स्वागत समारोह में उपस्थित सदस्य गिरिश कुमार गौतम, बालकृष्ण तोमर,संरक्षक, कौशल राम सिन्हा अध्यक्ष, प्रकाश कुमार साहू उपाध्यक्ष, राजेश कुमार जैन सचिव, टी के जैन संगठन सचिव, नुरेश कुमार गंगबेर सह मीडिया प्रभारी, पी एल प्रजापति 1971के योद्धा, मोहन लाल साहू, संजय शोरी, नूर अली, कामेश्वर शर्मा, रोहित नेताम, द्वारका निषाद इत्यादि भूतपुर्व सैनिक, मीडिया के साथीगण, आम नागरिक, पोलिश प्रशासन इस सैनिक सम्मान समारोह में उपस्थित रहे, कार्यक्रम की समापन भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जय जवान जय किसान और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर छत्तीसगढ़ की जयकारे के साथ समाप्त किया गया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS