Kanker News : पंचायत सचिव संघ भानुप्रतापपुर के निर्विरोध अध्यक्ष बने कृष्णा कावड़े

भानुप्रतापुर :- पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के ब्लाक अध्यक्ष का निर्वाचन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रदेश पंचायत सचिव संघ छ.ग. के आदेशानुसार 15/12/2023 को मतदान स्थल -जनपद पंचायत सभाकक्ष भानुप्रतापपुर में निर्वाचन कार्य प्रातः11:00 बजे से प्रारंभ होकर 4:00 बजे तक संपन्न हुआ। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष हेतु एक मात्र नाम निर्देशन पत्र श्री कष्णा कावड़े सचिव ग्राम पंचायत केवटी का प्राप्त हुआ ।जिसे निर्वाचन अधिकारी तुलसी दास मानिकपुरी द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ भानुप्रातापपुर घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान की गई।एवं ब्लाक कार्यकारणी का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष कृष्णा कावड़े ,सरंक्षक धनाजी ठाकुर,झाडूरामगोटा,उपाध्यक्ष बरसन सलाम,पूनम दर्रो, सचिव रघुवर साहू,सह सचिव बशन्ती नेताम,कोषाध्यक्ष रामसेवक तेता,प्रवक्ता रामकरण सिन्हा,मिडिया प्रभारी भेष कुमार जैन, अनिल पटेल,सलाहकार बरनसिंह आचला ,केशा कोरेटी,निधिराजपूत,ब्लाक कार्यकारणी सदस्य का गठन किया गया।
इस अवसर पर श्री रामकरण सिन्हा प्रदेश मिडिया प्रभारी ,झाड़ू राम गोटा,रघुवर साहू,केशा कोरेटी ,दूकालू गोटा,धनाजी ठाकुर,बरसन सलाम ,बरन आचला ,भेष कुमार जैन,निधि राजपूत,पूनम दर्रों,आशमनी शोरी,बसन्ती नेताम ,ब्लाक के सभी पंचायत सचिव एवं रामचंद साहू,महेंद नरेटी निर्वाचन अधिकारी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!