कांकेर :- विश्व आदिवासी दिवस पर पोदला उरस्कना अभियान के अंतर्गत, कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलीसेला के निर्देश पर शासकीय कार्यालय स्कूल मैदान में एक पेड़ वीर बलिदानों की मां के नाम पर पौधारोपण किया गया। वहीं कांकेर जिले के नरहरपुर थाना चौकी हल्बा ,थाना प्रभारी व स्टाफ की संयुक्त सहयोग से वीर बलिदानी शहीदों के गृह ग्राम पहुंचकर पौधा रोपण किया गया।
वीर शहीद परिवार ,डी एन,नागवंशी पिता स्वर्गीय गोविंद नागवंशी ग्राम थानाबोड़ी, विदेसीह नरेटी ,पिता हीरामन नरेटी बड़ाटोला, कन्हैयालाल कुजाम ,पिता स्व रोहितदास कुजाम ,ग्राम पलेवा ,हरनारायण ठाकुर पिता, स्वर्गीय चमरू राम ठाकुर ग्राम हल्बा,चंद्रहास नेताम पिता मनशा नेताम,ग्राम हटकाचारामा ,उमेंद्र कोमरा ,पिता अभिराम कोमरा ग्राम आरोद, संतराम नेताम ,पिता जवाहरलाल नेताम,ग्राम डूमरपानी,लेख राम बघेल पिता महारु राम बघेल ,ग्राम डोडकावही,
कनेश्वर नेताम, पिता जगन्नाथ नेताम,ग्राम गीतपहर सभी शहीद परिवारों ने अपने मां के नाम पर पौधारोपण किया गया, उनके संरक्षण व देखरेख के लिए हमेशा सहयोग करने की बात कही ,इस अवसर पर शहीद परिवार एवं ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS