ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
कांकेर :- जनपद पंचायत चारामा अध्यक्ष अरुण मरकाम की अध्यक्षता , सभापति सत्कार पटेल,दीपा सलाम, ईश्वर छाटा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे ,जनपद पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी गुलाब सिंह कंवर,विभागीय अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग जुरी , पी एच ई विभाग कुमेटी शिक्षा विभाग केशव साहू, कृषि विभाग राजकुमार सिन्हा, पशु चिकित्सा विभाग ताराम एवं अन्य अधिकारी विभागीय ब्लॉक से उपस्थित रहे सभी अपने-अपने विभागों का कार्यों का समीक्षा की गई , अपने विभागों की सभी कार्यों में प्रगति लाने व रुके हुए कार्य को शीघ्र ही कराने की बात कही गई , पीएच ची विभाग की केंद्र सरकार की योजना को साकार करते हुए 97 गांव में , घर-घर पानी अमृत नलजल योजना के तहत कार्य तेजी से चल रही है, कुछ गांव में कार्य रुका हुआ है, उसे शीघ्र ही कराने की बात की गई ,शिक्षा विभाग की जीणोद्धार व निर्माण कार्य को लेकर शिक्षा अधिकारी केशव साहू ने कहा कि रुके हुए निर्माण कार्य को शीघ्र ही कराई जाएगी


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS