कांकेर :- जिले के ग्राम पंचायत गोविंदपुर में स्थित उप डाक केंद्र में 6 महीना से बुक पोस्ट व पंजीकरण सुविधाओं से लोग वंचित हो रहे थे जिसको लेकर सीजी फर्स्ट न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशन किया था ।
खबर के प्रकाशन होने की 2 दिन बाद ही समस्या का निवारण हुआ और उप डाक केंद्र के सिस्टम की सुधार की गई इसके बाद अब उप डाक केंद्र गोविंदपुर में बुक पोस्ट और पंजीकरण का कार्य हो रहा है ।
ग्रामीणों ने सीजी फर्स्ट न्यूज की टीम को धन्यवाद ज्ञपित किया और कहा कि अब हम ग्रामीणों को डाक ऑफिस की सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा ।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 62