KANKER NEWS :-स्व-रोजगार स्थापित करने के लिए महिलाएं ले रही हैं केक बनाने का प्रषिक्षण

कांकेर जिले के युवाओं को लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ आजीविका के साधन उपलब्ध कराते हुए तैयार किए गए उत्पाद को मार्केटिंग की गतिविधियों के साथ जोड़कर स्व-रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अथक प्रयास से लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर में आजीविका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘केक निर्माण’’ कोर्स के लिए पन्द्रह दिवस प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का लक्ष्य आजीविका के लिए अधिक से अधिक रोजगार अवसर पैदा करना है जिससे जिले के निवासरत् लोगों को आमदनी हो सके और स्वस्थ जीवन यापन कर सकें।

जिले के युवतियॉ उत्साहित होकर केक बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। कार्यक्रम में युवतियों को स्टेशनरी भी निःशुल्क प्रदान किया गया है। केक की मांग को देखते हुए युवतियां को स्व-रोजगार से जोड़ने का एक बेहतर विकल्प है। केक निर्माण के साथ ही साथ कुकीज, नानखटाई, बिस्कुट और आईसक्रीम बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्पाद निर्माण के साथ ही कार्यक्रम में उद्यमिता प्रशिक्षण, वित्तीय साक्षरता, मार्केटिंग एण्ड सेल्स एवं फण्डिंग के स्त्रोत विषय पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लघु उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय स्त्रोत, तैयार किये गये उत्पाद को बाजार में बेचने के लिए मार्केटिंग के गुर और अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए उद्यमिता विकास विषय पर भी विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे प्रशिक्षण के बाद युवतियॉ सफल उद्यमी के रूप में आगे बढ़ सकें।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!