कांकेर :- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वर्गीय लच्छन सिंह ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लारगांव मरकाटोला में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मातृभूमि (मां भारती) की वंदेमातरम् सस्वरगान के साथ पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार कोर्राम ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए अतिथि भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान सत्कार के पश्चात् मंच संचालन के लिए महादल नायिका कु. छाया कोर्राम को मंच सौंपा। स्वयं सेवकों ने देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए। उद्बोधन, संबोधित के लिए अतिथि वक्ता अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांकेर से मीडिया प्रभारी एन.के.गंगबेर ने नि: शुल्क पुलिस भर्ती, बस्तर फाइटर व सेना के लिए फिटनेस ट्रेनिंग सेवा की बात कही।
पी. एल. प्रजापती ने सन् 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की ओर से युद्ध किया तथा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बच्चों में देश भक्ति भावना भर दिया। प्रकाश साहू भूतपूर्व सैनिक ने कारगिल युद्ध के समय अपने पत्नी व बच्चों को रेलगाड़ी से गांव भेजा और स्वयं देश के लिए लड़कर कारगिल विजय दिलाया यह अनुभव प्रेरक रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ठाकुर, दिनेश नागदौने, दशरथ मरकाम, सहदेव टांडिया, जागेश्वर सिन्हा, हलालखोर जुर्री, यतीशचन्द्र शुक्ल, पुनूराम प्रधान, बृजलाल साहु, देवी कृशान, रंजिता नुचार्य, रूखमणी छाटा, माधुरी शर्मा, चम्पा नाग, कांता मंण्डावी, सरस्वती कुंजाम ने पौधा रोपण, पंचप्रण कर सलाहकार समिति के गठन में योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महादल नायक गज्जू शोरी, राजीव शोरी, उपेन पटेल, विजय मण्ड़ावी, उत्तम नाग, मोहित कुंजाम, वासनी नेताम, मोनिका साहु, प्रेरणा जैन, देविका दिवाकर, झरना सिन्हा, शीतल कोर्राम, दीपाली ठाकुर व समस्त वॉलेंटियर्स सहयोग रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS