स्कूल में अपने छात्रों के साथ ज्ञान राज
ज्ञान राज ने बताया की जब वर्ष 2012 में वो 12वीं के स्टेट टॉपर बने तो उन्हें इसरो की तरफ से ऑफर आया था कि वहां जाकर वो इंजीनियरिंग कर सकते हैं. पर पारिवारिक कारणों से ज्ञान वहां जा नहीं पाये और रांची से ही पढ़ाई पूरी की .
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में रांची के नगड़ी में रहनेवाले ज्ञान राज का चयन हुआ है. आज रात नौ बजे सोनी टीवी पर इस सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित होगा, जिसमें केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ ज्ञान राज होंगे जो अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे. ज्ञान राज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और फिलहाल नगड़ी स्थित एक स्कूल में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कैसे हुआ चयन
ज्ञान राज बताते हैं कि केबीसी में जाने की प्रक्रिया उनकी भी वैसे ही शुरू हुई जैसे बाकी लोगों की होती है. उनसे अमिताभ बच्चन सवाल पूछ रहे थे जिसका वो जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कई लोगों को ऐसा लगता है कि एक सवाल का जवाब देने पर उनका सलेक्शन केबीसी के लिए हो जाता है ऐसा नहीं है. उसके बाद भी कई प्रकार की प्रक्रियाएं होती है. इंटरव्यु होता है, जीके राउंड होता है इसके बाद ही चयन होता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कोई खास तैयार नहीं की थी. केबीसी में इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि लोग अपने जीवन में क्या कर रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि व्यक्ति अपने जीवन में कुछ खास कर रहा है तो उसका चयन करते हैं.
रह चुके हैं जिला टॉपर रह चुके हैं
ज्ञान राज बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. उन्होंने रांची से ही अपनी पढ़ाई पूरी की. दसवीं तक की पढ़ाई नगड़ी से फिर संत जेवियर्स कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की. 2012 में वो स्टेट टॉपर रहे थे. इसके बाद उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीरनियरिंग की पढ़ाई की. फिलहाल वो स्कूल में बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ाते हैं.
ISRO से मिला था ऑफर
ज्ञान राज ने बताया की जब वर्ष 2012 में वो 12वीं के स्टेट टॉपर बने तो उन्हें इसरो की तरफ से ऑफर आया था कि वहां जाकर वो इंजीनियरिंग कर सकते हैं. पर पारिवारिक कारणों से ज्ञान वहां जा नहीं पाये और रांची से ही पढ़ाई पूरी की . इसलिए वो आज अपने स्कूल में बच्चों को इसरो जाने की ट्रेनिंग देते हैं. उनका कहना है कि वो अपने बच्चों को इस तरह से तैयार करेंगे की भले वो इसरो नहीं जा पाएं पर उनके बच्चे इसरो जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार
ज्ञान राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पीएसए चाहते थे कि नीति निर्माण में उन लोगों को भी जगह दी जाए तो फील्ड में काम कर रहे हों. इसलिए वर्ष 2019 में उन लोगों को आमंत्रित किया गया था जो तकनीक के माध्यम जमीन पर काम कर रहे हैं. इसमें 100 लोग थे जिसमें से इनका भी सिलेक्शन हुआ था. उन्होंने कहा कि जन जीवन मिशन के लिए भी उनका योगदान रहा. ज्ञान राज ने कहा कि झारखंड में बच्चों के अंदर काफी संभावाएं बस उन्हें प्रॉपर गाइडेंस की जरूरत है.
प्राइज मनी जीतने के बाद क्या करेंगे
उन्होंने बताया कि प्राइज मनी जीतने के बाद स्कूल और शिक्षा को आगे बढ़ाएंगे साथ ही जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे.
यह भी पढे़ें:-
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS