Kharora News : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय आयोजन का ग्राम परसदा में

संवाददाता – रोहित वर्मा

खरोरा :- भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय खरोरा का सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का ग्राम परसदा (क) में 24/12/ 2023 से 30/12/2023 तक आयोजित किया गया हैं। इस शिविर में 18 स्वयंसेवी छात्र, एवम 34 स्वयंसेवी छात्राएं सम्मिलित है। शिविर का विधिवत् उद्घाटन ग्राम परसदा (क) के सरपंच मिथलेश साहू,समस्त पंचगण एवम ग्राम के वरिष्ट नागरिकों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्य के उपरांत एनएसएस प्रभारी के द्वारा दलनायकों एवम, ग्रुप दलनायकों का गठन किया गया। जिसमे दलनायक लक्की वर्मा, नीलिमा निषाद, उपदलनायक थामस बघेल, तनु धीवर, वही ग्रुप दलनायक में भगत सिंह दल घनश्याम चक्रधारी, सुभाषचंद्रबोस दल प्रशांत देवांगन, रानीलक्ष्मी बाई दल अनामिका यादव, दुर्गावती दल लीशा साहू, कल्पना चावला दल भावना मानिकपुरी, अवंती बाई दल घनिष्ठा चंद्राकर, एवम सरोजनी नायडू दल से पूजा यादव को चयन किया गया।


ग्रुप विभाजन होने के उपरांत एनएसएस के दैनिक दिनचर्या अनुसार कार्य करने की दिनचर्या प्रारंभ की गई। इसी तारतम्य में द्वितीय दिवस परियोजना कार्य हेतु दलो को कार्यों का विभाजन किया गया, जिसमे रानी लक्ष्मी बाई दल, दुर्गावती दल, कल्पना चावला दल एवम अवंतीबाई दल ग्राम के मुख्य तालाब का कचड़ा सफाई, तालाब के चारों तरफ स्वच्छता कार्य किया, भगत सिंह दल, नवनिर्मित रंगमंच में मुरम समतली करण का कार्य , एवम सरोजनी नायडू दल मुक्तिधाम पर स्वच्छता कार्य संपन्न किए।


साथ ही साथ शिविर के माध्यम से ग्राम के पशुओं के परीक्षण एवम उपचारात्मक कार्य हेतु आमंत्रित किए गए थे, जिसमे पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम परसदा (क) के जितने भी पशु रखें है उसके घर में जाकर टीके और अन्य उपचारात्मक कार्य किए, जिसमे पशु उपचार 09, दवा वितरण 250, बधियाकरण 01, जुनाशक दवा 143, कृमिनाशक 45, लांबा ग्राम 01, लांभा हित 15 की उपचारात्मक कार्य किए। इस चिकित्सक कार्य में रश्मि गुप्ता( पशु चिकित्सा सहायक अधिकारी), सी.एल.देवांगन (पशु चिकित्सा सहायक अधिकारी) ,सुनील,(फील्ड आफिसर)मनहरण साहू (गौरक्षक) सहित पशु चिकित्सा की टीम मौजूद थीं। पशु चिकित्सा संबंधी उपचारात्मक कार्य पूर्ण होने के उपरांत स्वंयसेवी छात्र छात्राओं को पशु चिकित्सा संबंधी विभिन्न जानकारी भी दिए, जिसमे पशुओं की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताएं ,पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में, एवम पशुओं के बीमारियो को कौन से दवाई, टीके से स्वस्थ कर सकते है ऐसे अनेकों जानकारी विस्तारपूर्वक दिए। इस शिविर को सफल बनाने के लिए निरंतर सहयोग ग्राम के सरपंच मिथलेश साहू, उपसरपंच छगन साहू, पंचगण प्रभात साहू, रामहीन बाई साहू, गंगोत्री साहू, गया प्रसाद साहू, सुखवंतीन साहू, सुमित्रा डहरिया, कांति साहू, मोहित साहू, श्यामा बाई धीवर, मोतिम बाई साहू एवम ग्राम पंचायत सचिव ललित चंद्राकर का है। इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी शाहिना परवीन ,कार्यक्रम सहायक अमर बर्मन है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!