खरोरा :- समीप ग्राम बिठिया मे रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन रखा गया ,अध्योध्या मे भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित कार्यक्रम मे , प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, प्रतिभावान प्रतिभागियों को रामधुन समिति बिठिया की ओर से प्रशस्तिपत्र के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ-स सम्मान किया गया, उक्त प्रतियोगिता मे ग्राम बिठिया के ग्रामीण ,युवा ,महिलाओ ने बडी संख्या मे हिस्सा लिया इस अवसर पर ग्राम बिठिया के प्राथमिक ,माध्यमिक शाला के शिक्षको के साथ साथ राम धुनी समिति के पदाधिकारी सदस्य माधव राम साहू,सनद साहू , कमलनारायण साहू ,पंचराम साहू, दिनेश साहू टकेश्वर साहू ओंकार पाण्डेय सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 73