Kharora News : अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने प्राथमिक विद्यालय केशला में बांटा सेलेक्टेड स्टैंड बैग।

संवाददाता – रोहित वर्मा

खरोरा :- शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बैकुंठ के द्वारा सी एस आर मद से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,शाला प्रबंधन विकास समिती के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों,सरपंच ग्राम पंचायत केशला के गरिमामय उपस्थिति में शाला के सभी बच्चों को सेलेक्टेड स्टैंड बैग वितरण किया गया ।अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बैकुंठ के सी एस आर सीनियर आफिसर राहुल देव ने बताया कि यह बैग प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के लिए विशेष रूप से आई आई टी द्वारा डिजाइन किया गया है । प्राथमिक शाला के बच्चे जमीन में बैठकर पढ़ाई करते हैं जिसके फलस्वरूप छोटे छोटे बच्चों को कमर दर्द की समस्याओ एवं झुककर लिखने से आंखों में कमजोरी आने की समस्याओ से ग्रसित हो रहें हैं।बच्चों की इन समस्याओ को देखते हुए आईआईटी के द्वारा यह सेलेक्टेड स्कुल बैग को डिजाइन किया गया है ।इस सेलेक्टेड स्टैंड बैग को बच्चे अपने घर ले जा सकतें,उस बैग में अपनी सभी कापी पुस्तक रख सकते हैं

एवं पढ़ाई के समय स्टैंड को अलग कर अध्यापन कार्य कर सकतें हैं ।ग्राम पंचायत केशला के सरपंच विनोद देवांगन ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के सीएसआर सीनियर ऑफिसर से अनुरोध किया कि आप के कंपनी के द्वारा जब कभी भी इस तरह की योजना लायें तो हमारे ग्राम पंचायत एवं यहां की स्कूलों को पहले प्राथमिकता देवें ।जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक गोस्वामी ने कहा कि मैं भी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है।मुझें कक्षा दसवीं में बेंच में बैठने का सौभाग्य मिला।शासकीय शालाओं में खासकर प्राथमिक शालाओं में टेबल बेंच का अभाव रहता ।आप लोगों को आज अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की ओर से जो सेलेक्टेड स्टैंड बैग की सुविधा दी जा रही है उसका भरपुर फायदा उठायें और अच्छी पढ़ाई करें । सेलेक्टेड स्टैंड बैग वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत तिल्दा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक गोस्वामीजी,ग्राम पंचायत केशला के सरपंच विनोद देवांगनजी,मूलचंद देवांगन पंच,अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बैकुंठ के सीएसआर सीनियर ऑफिसर राहुल देव,असिस्टेंट सीएसआर ऑफिसर मुन्ना प्रबंधन विकास समिती के अध्यक्ष शांति देवांगन,उपाध्यक्ष मानसी गेण्ड्रे,पालक समिति के सदस्य रेवती देवांगन,सुकृति देवांगन,डिगेश्ररी देवांगन,बिहान योजना से सुश्री निशा,अनुज चन्द्राकर,संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा,जयप्रकाश टंडन,लता देवांगन,अंजनी गिलहरे,गणेश्वरी नवरंगें,प्रियंका सिदार,रेखा देवांगन,किरण वर्मा,अरुणा वर्मा,इंदु देवांगन ,रसोईया लक्ष्मी बंजारे,भुखैया,गायत्री सिन्हा उपस्थित रहे ।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!