ग्राम दर्री एंव अभनपुर मे मोटर साइकिल चोरी करने वाले शख्स को कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम ने किया गिरफ्तार

कुरूद :- प्रार्थी रविकांत साहू पिता अंजोर साहू साकिन दर्री थाना कुंरूद द्वारा दिनांक 27-06-24 को रात्रि में अपने मकान के सामने मो०सा० डिस्कवर कमांक सीजी 05 डब्लू 7025 को खड़ी किया था, जिसे सुबह उठकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो०सा० को चोरी कर ले गया था जिसको अपने आस पास,मित्र रिस्तेदार को पूछा,जब मो०सा० कहीं नही मिलने पर की सूचना पर थाना कुरूद में अप० क्रं 325/24 धारा 379 भादवि.के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

जिसके पता तलाश हेतु थाना कुरूद के अधिकारी कर्मचारी एवं सायबर सेल अधिकारी कर्मचारी की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज, मुखबीर सूचना पर एवं आसपास पता तलाश करने पर मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति छ०गо ढाबा के पास मो०सा० बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है एवं लोगों से चर्चा कर रहा है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदेही हेमसागर ध्रुव पिता हेमंत ध्रुव उम्र 20 वर्ष ग्राम गुजरा थाना भखारा से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 27.06.2024 को ग्राम दर्री से मो०सा० डिस्कवर CG 05 W 7025 को चोरी करना एवं दिनांक 12.06.24 को ग्राम सारखी प्रवेश द्वार अभनपुर के पास एचएफ डिलक्स कमांक CG 04 MM 2580 के साथ मो०सा० के हैंडल में टंगी पैंट के जेब में रखी नगद 5000/- रू एक जीयो कंपनी के मोबाईल को चोरी कर वहा से भागना एवं रास्ते में मोबाईल को नहर में फेकना बताया गया। मो०सा० डिस्कवर CG 05 W 7025 को चोरी कर उपयोग कर रहा था एवं एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 MM 2580 को घर में छुपाकर रखना बताया। एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 MM 2580 का थाना अभनपुर क्षेत्र में चोरी गये दोनों मोटर सायकिल को जब्त कर आरोपी कोविधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

आरोपी-: हेमसागर ध्रुव पिता हेमंत ध्रुव उम्र 20 वर्ष ग्राम गुजरा थाना भखारा जिला धमतरी

जब्त संपत्ति:- (01) एक मो०सा० डिस्कवर CG 05 W 7025 कीमती 30000/- रूपये
(02). एक एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 MM 2580 किमती 9000/- रूपये को जब्त किया गया।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद से प्रभारी निरीक्षक अरूण साहू, सउनि हेमंत ध्रुव, सउनि संतोष कोमरा आर० सूरज देवदास, डेनेश्वर बाबू टंडन एवं सायबर सेल टीम से निरीक्षक सन्नी दुबे, प्रआर.देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक मनोज साहू, किशोर देशमुख, योगेश नाग, दीपक साहू, गोपाल चन्द्राकर की सराहनीय भूमिका रही।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!