धमतरी :- पुलिस थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की चर्रा रोड बालाजी इंडस्टीज काम्प्लेक्स के टीन शेड के नीचे बारिश होने के कारण मोटर सायकल क्र. CG 05 AP 9732 के चालक सहित कुछ लोग थैलों में शराब रखकर खडे़ हैं की सूचना पर थाना कुरूद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों एवं 02 अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को थैलों में अवैध रूप शराब रखकर बिक्री करने ले जाने की फिराक में खड़े व्यक्तियों को पकडा गया।
जिनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 312/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
एवं दोनों अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है।
नाम आरोपीगण
01. दीपक ढीमर पिता संतोष ढीमर उम्र 21 वर्ष साकिन धोबनी पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
(02). लक्ष्मण ध्रुव पिता मनीराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन गॉड पारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी
एवं दो अपचारी विधि से संघर्षरत बालक।
जब्त संपति का विवरण-:
(01). आरोपी दीपक ढीमर से 01 नीले रंग का चैन वाला बैंग जिसमें राजश्री पान मसाला लिखा के अंदर 59 पौवा देशी मसाला शराब कुल 10.620 लीटर कीमती 6.490 रू एवं मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक CG 05 AP 9732 कीमती 50,000/- रूपये जब्त किया गया।
(02). आरोपी लक्ष्मण ध्रुव से 01 नीले रंग के चैन वाले बैंग जिसमें अंग्रेजी सिगनेंचर पान मसाला लिखा हुआ कि अंदर 50 पौवा देशी मसाला शराब कुल 9 लीटर कीमती 5,500/- रूपये जब्त किया गया।
(03) 01 अपचारी विधि से संघर्षरत बालक से नीला सफेद रंग का प्लास्टिक का बोरा जिसमें राजभोग लिखा के अंदर 30 पौवा देशी मसाला शराब कुल 5.400 लीटर कीमती 3300/- रूपये जब्त किया गया।
04 01 अपचारी विधि से संघर्षरत बालक से सफेद संतरा कलर का चैन वाला बैंग जिसमें विमल पान मसाला लिखा हुआ के अंदर 50 पौवा देशी मसाला शराब कुल 9 लीटर कीमती 5500/- रूपये जब्त किया गया।
जुमला 189 पौवा देशी मसाला शराब 34.20 लीटर शराब जुमला कीमती 20,790/- रू एवं मोटर सायकल कीमती करीबन 50,000/- रू कुल जुमला कीमती 70,790/- रूपये जब्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरुद निरीक्षक अरूण साहू सउनि. संतोष कोमरा, प्रआर. राजेश चन्द्राकर आरक्षक संतोष कुमार ध्रुव, मानक लाल साहू थाना कुरूद एवं प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक महेन्द्र सिन्हा, सुजय मंडल, पीताम्बर राजपूत, महिला आरक्षक सुनीता नेताम सराहनीय भूमिका रही।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS