बलरामपुर. – छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। यह हादसा अंबिकापुर-रामानुजगंज हाइवे पर हुआ, जब उनके काफिले में चल रही फॉलो गाड़ी आपस में टकरा गई। हालांकि, इस दुर्घटना में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद मंत्री के काफिले की कुछ गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद उन्हें राजपुर स्थित रेस्ट हाउस लाया गया, जहां उनका चेकअप किया गया। चेकअप के बाद मंत्री राजवाड़े अपनी यात्रा जारी रखने के लिए रवाना हो गईं।
यह घटना उस समय सामने आई जब छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उनके गाड़ी को बेमेतरा रोड पर पिकअप ने टक्कर मारी थी।
राजवाड़े मंत्री का सुरक्षित रहना लोगों के लिए राहत की बात है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS