मोहला-मानपुर :– मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र से रायपुर जंगल सफारी भेजे गए एक तेंदुए की दुखद मौत हो गई है। इस घटना की पुष्टि डीएफओ मोहला-मानपुर दिनेश पटेल ने की है। घटना 8 अक्टूबर की है जब ग्राम मेंढ़ा के एक ग्रामीण, नवल सिंह, ने अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए अपने बाड़ी में फंदा लगाया था। दुर्भाग्यवश, उसी फंदे में एक तेंदुआ फंस गया।
तेंदुए के फंदे में फंसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करके पिंजरे में सुरक्षित रूप से डालकर रायपुर जंगल सफारी भेजा। हालांकि, फंदे में फंसने के कारण तेंदुए के शरीर पर गहरे घाव हो गए थे, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी। 9 अक्टूबर को तेंदुए को जिंदा रायपुर भेजा गया, लेकिन तेंदुए की हालत में सुधार नहीं हुआ और आज उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीण नवल सिंह को हिरासत में ले लिया है और उसके कब्जे से शिकार में प्रयुक्त सामग्रियां जब्त की गई हैं। वन विभाग घटना की गहन जांच कर रहा है, ताकि यह पता चल सके कि तेंदुए की मौत के पीछे और कौन से कारण हो सकते हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS