हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती मनाया गया

Kanker News: ग्राम डोढ़कावाही ,पत्थरीपारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्थरीपारा में कलार समाज के कुल देवता सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस उपलक्ष्य में कलार समाज ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने का संदेश दिया।

जयंती समारोह की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें गांव के सभी स्वजातीय बंधु उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस यात्रा ने गांव की गलियों में एक नया जोश और उमंग का माहौल भर दिया। यात्रा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर कलश को अपने सिर पर धारण किया, जिससे पूरे ग्राम में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण बन गया। साथ ही समाज के प्रमुख जनों ने इस यात्रा का नेतृत्व किया और सभी को सहस्त्रबाहु अर्जुन की जीवन गाथा और उनके योगदान के बारे में बताया।

सहस्त्रबाहु अर्जुन का महत्व

सहस्त्रबाहु अर्जुन, जिन्हें समाज के कुल देवता के रूप में पूजा जाता है, की महिमा का बखान करते हुए वक्ताओं ने बताया कि सहस्त्रबाहु अर्जुन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने अपने जीवन में जो आदर्श प्रस्तुत किए, वे आज भी समाज को एकता और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इसी श्रद्धा और सम्मान के चलते पूरे देश के कलार समाज के लोग हर साल उनकी जयंती धूमधाम से मनाते हैं।

समर्पण और एकता का संदेश

कार्यक्रम के समापन पर सभी लोगों ने एकजुट होकर समाज में एकता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने समाज की नई पीढ़ी से अपील की कि वे भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं और अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहें।

कलार समाज के प्रमुखजन रहे उपस्थित

समारोह में ग्राम के प्रमुख लोगों में सुखदेव राम, बलराम नागवंशी, हरक सुरोजिया, कृष्ण राम सुरोजिया (ग्राम गायता), दिलीप बघेल, रजऊराम सुरोजिया, रवि सिन्हा, बुधियार जैन, जय सिंह नागवंशी, और दीनदयाल सुरोजिया आदि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया और आने वाली पीढ़ियों के लिए इस परंपरा को संजोए रखने का संकल्प लिया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!