संवाददाता – अमर यादव
बिलासपुर – जिले में पशुओं की स्वास्थ्य सेवाओं के लिये जल्द ही शासन द्वारा मोबाइल एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत होना है जिसमे गौठानो एंव गौठान ग्राम में प्रतिदिन मोबाइल क्लीनिक का संचालन होगा। मोबाइल क्लीनिक में पशु चिकित्सक , सहायक पशु चिकित्सक एंव ड्राइवर तैनात रहेंगे ।

मोबाइल वेन प्रतिदिन हर विकासखंड के दो ग्रामो के गौठानो में शिविर लगाएंगे। इसी योजना के तहत विभाग के सयुंक्त संचालक डॉ जी एस तंवर के निर्देशन में बुधवार को मस्तुरी विकासखण्ड के जनपद पंचायत कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के समस्त अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। इस योजना में जिला से डॉ वीरेंद्र पिल्ले नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

डॉ यशवंत डहरिया विकासखंड मस्तुरी के नोडल अधिकारी नियुक्त हुए हैं। प्रशिक्षण में कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र प्रभारी डॉ महेश यादव , पशु चिकित्सालय मस्तुरी प्रभारी डॉ प्रभात अग्निहोत्री, पचपेड़ी से डॉ स्मिता साहू एंव जिला से राहुल वैष्णव उपस्थित रहे।विभाग के समस्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी, गौसेवक एंव प्राइवेट ए आई वर्कर भी उपस्थित हुए।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS