बस्तर :- छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में इलेक्शन होना है जिसके पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर की जा रही है। बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गई है। पोलिंग बूथ के बहार मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है, सभी धुप से बचने के लिए सुबह- सुबह ही अपने मतों का प्रयोग करना चाहते हैं। आपको बता दें चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इस बार अपने मतों का प्रयोग करने वाले हैं। मतदान के लिए कुल 1961 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिसमें से 96 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील इलाके में हैं। बस्तर के 6 विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। इसके साथ ही बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न कराया जायेगा।
बस्तर लोकसभा सीट के विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी है। वहीं दो घंटों में 12.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
कोंडागांव में 11.50%
कोंटा में 6.70%
चित्रकोट में 10.27%
जगदलपुर में 14.53%
दंतेवाड़ा में 14.34%
नारायणपुर में 13.49%
बस्तर में 17.50%
बीजापुर में 7.08 %
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS