Loksabha Elections 2024 Dates Announced :- आज दोपहर तीन बजे इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने प्रेस वार्ता के जरिये इन तारीखों की जानकरी दी है. लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही चुनाव आयोग की ओर से चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों का भी ऐलान किया गया है. वही बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरी फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, सात मई को तीसरा फेज, 13 मई को चौथा फेज, 20 मई को पांचवां फेज, 25 मई को छठा फेज और एक जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे, जबकि 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, सात मई को 94 सीट, 13 मई को 96 सीट, 20 मई को 49 सीट, 25 मई को 57 सीट और एक जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
![](https://cgfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/03/3603644-untitled-10-copy-1024x576.webp)
छत्तीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव होंगे
पहले चरण (19 अप्रैल) में बस्तर में मतदान होगा.
दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी.
तीसरे चरण (7 मई) में दुर्ग, रायपुर, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट के लिए मतदान होगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ कुल 11 लोकसभा सीट हैं। जिन पर चुनाव होना है। इस सीटों में रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, सरगुजा सीट शामिल है। इसके लिए पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिसमें भाजपा ने 11 तो कांग्रेस ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS