LPG Gas Price: BJP ने किया था ₹450 में गैस सिलेंडर का वादा, अब केंद्र ने किया इनकार, क्या यह चुनावी जुमला था ? पढ़ें क्या 50% सस्ती नहीं मिलेगी रसोई गैस

LPG Gas Price: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई गारंटियां दी थीं। उनमें से एक गारंटी यह भी थी कि ,प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो भाजपा गरीब परिवारों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दी जाएगी परंतु मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की केंद्र की कोई योजना नहीं है। जवाब में यह कहा गया कि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई वादा नहीं किया था। राज्यसभा में केंद्र सरकार की ओर से दिए गए इस जवाब के बाद प्रदेश में हर कोई यह पूछ रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने झूठा वादा किया था ? क्या 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा केवल चुनावी जुमला था। फिलहाल राजस्थान में करीब 900 रुपए प्रति सिलेंडर रसोई गैस मिल रही है, तो क्या 50 फीसदी सस्ती दर पर यानी 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने वाला है? यहां पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट…

जानें क्या था राजस्थान में वादा

आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान एलपीजी सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा की थी. राजस्थान में केंद्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था.जानकारों कि मानें तो एमपी में बीजेपी ने ऐसा वादा किया था. 

परिणाम स्वरूप राजस्थान, छत्तीसगढ़ एमपी में बीजेपी सरकार बनानें में सफल भी रही है. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या पीएम उज्जवला के हितग्राहियों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा की नहीं?फिलहाल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है.

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!