टहकापार :- मां दंतेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति, टहकापार द्वारा इस वर्ष भी पारंपरिक विधि विधान के साथ माता रानी की मूर्ति की स्थापना कर नौ दिनों तक भव्य और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों और समस्त दानदाताओं के सहयोग से दुर्गा अष्टमी के दिन कन्या भोज और भंडारे का आयोजन भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिले और अन्य जिलों से आए कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीता। बालोद जिले के खोड़दो से आई जय दुर्गे रामधुनी मंडली द्वारा राजा मोराध्वज की प्रेरणादायक प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही, जो करुणा, प्रेम, त्याग और सत्यता पर आधारित थी। कलाकारों ने जीवंत झांकी का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दुर्गा उत्सव के समापन पर ग्राम के देवी-देवताओं और मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा की शोभायात्रा गांव की गलियों से होकर गुजरी और अंत में मूर्ति का विसर्जन महानदी के पावन धाम पर किया गया।
इस सफल आयोजन में प्रमुख रूप से मोहब्बत कश्यप, कामता साहू, किशोर निषाद, किरण मंडावी, उषेश मंडावी, सुरेश सेन, कौशल निषाद, सुरेंद्र निषाद, अमर सिन्हा, रमेश उईके, सत्यनारायण साहू, धरम निषाद, खमसाय मंडावी, गिरधारी जैन, लुमेश गिरी, निम्मू सिन्हा, द्वुरिका पटेल, पुन्नूलाल जुर्री, लीला राम सिन्हा, रामचंद्र साहू सहित ग्रामवासियों का योगदान सराहनीय रहा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 141