खिलेश साहू/मगरलोड :- थाना मगरलोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम भरदा के शिव मंदिर के पास ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,100 रुपये नकद और 52 पत्तियों का ताश जब्त किया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, थाना मगरलोड को सूचना मिली कि कुछ लोग आम जगह में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और चारों युवकों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
- सागर पिता शिव निर्मलकर, उम्र 22 वर्ष
- साहिल साहू पिता राजेंद्र साहू, उम्र 20 वर्ष
- नीरज साहू पिता हुलास राम, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम भरदा
- बुधदेव साहू पिता खेमलाल साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बेलोरा
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मगरलोड और पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि ऐसे अपराधों पर रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS