Maha Shivratri: मंदिरों में उमड़े भक्त, हर हर महादेव के जयकारे से गूंज रहे हैं आमाबेड़ा के शिवालय

Patan Corruption News : किसानों ने पटवारी पर लगाया फर्जी गोदावरी रिपोर्ट बनाने का आरोप l

आमाबेड़ा :आप को बात दे कि आमाबेड़ा के शिव ग्यायत्रि मँदिर मे कुवारी कन्या एवं अनेक माता बहन अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु शिव लिंग् पर दूध दही शहद और बेल पान के अलावा धात्तुरा के फल पुष्प अर्पित करते हुए भोले बाबा की मन्दिर में अपने अपने मनोकामना की अर्जी विनती लगाकर श्री फल एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आरती किया और आस्था की डुबकी लगाए, जिनमें आसपास के हजारो भक्त दर्शन करने के लिए साल में एक बार अवश्य आते मंदीर के पुजारी एवं सरपंच बड़े खौली संजीत उइके जी ने बताया कि हमारे कई पूर्वज बरसो से इस शिव लिंग् के पूजा अर्चना करते हुए आ रहे है और बहुत ही पुराना शिव लिंग् है, खास बात यह है कि इस शिवालय मे मंदीर नही है और ना ही कोई टीला वैगरह मंदीर समिति के द्वारा चारों ओर से तीन चार फीट ऊंचा दीवाल सुरक्षा हेतु बनाया गया है, शिव जी के जस्ट बगल में विशाल काय नंदी महाराज जी विराज मान है

भक्त गण एवं विभिन्न क्षेत्रों से भक्तो की टोली पूरे परिवार सहित नजर आये जिसमे ग्राम पंचायत आमाबेड़ा से सविता टंडन, महेश्वरी यादव, संगीता यादव, देवनाथ हिडको, प्रियांशु टंडन अंजलि काजल रिया, ग्राम सोडे से रोहित सेठिया, रघु वीर सलाम छोटे टेवडा, से एवं विभिन्न प्रकार के व्यापारी करीबारियों ने अपनी दुकाने लगाई गई है मेला में चारो ओर से बहुत भीड़ लगा हुआ था।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!