संवाददाता-अजय नेताम
तिल्दा-नेवरा – समाज सेवा को समर्पित महेन्द्रा स्पंज आयरन के चेयरमैन मनोज अग्रवाल क्षेत्र के विकास में इन दिनों अग्रणी भुमिका निभा रही है । रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सरोरा में प्रकाश ब्यवस्था हेतु हजारों रुपए का एल ई डी लाईट की ब्यवस्था किया गया है । गौरतलब हो कि इसके पूर्व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर ग्राम सरोरा पंचायत परिसर के बाहर वाटर कूलर की स्थापना किया गया ।इसी तरह तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा-नेवरा में वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया था ।समाज सेवा में अग्रणी महेन्द्रा स्पंज आयरन उद्योग का समाज सेवा के अलावा धार्मिक , रचनात्मक कार्यक्रमों में सहभागिता देखी गई है । समय समय पर क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित करने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है ।वहीं विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी योगदान कथित उद्योग की होती है । ग्राम पंचायत सरोरा को रोशनीयुक्त करने महेन्द्रा स्पंज आयरन उद्योग ने ग्राम पंचायत को अपने वादे के मुताबिक एक लाख रुपए का एल ई डी लाईट प्रदान किया है।इस अवसर पर सरपंच बिहारी राम वर्मा, उपसरपंच राकेश विनोद ठाकुर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शरीक हुए ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS