दुर्ग में टायर ब्लास्ट से ट्रक में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

दुर्ग :- रसमडा हाईवे के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे राजस्थान पासिंग ट्रक का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी।

अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम बिना देरी के घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से पानी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया, जिससे और भी बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि आग लगने के वक्त ट्रक चालक और हेल्पर ने समय रहते ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक को गंभीर नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों की सतर्कता और अग्निशमन विभाग की तत्परता ने स्थिति को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई और एक संभावित बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। हालांकि, इस हादसे ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आपातकालीन सेवाओं की तेजी की महत्वपूर्णता को फिर से उजागर किया है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!