ब्यूरो चीफ – मुकेश जैन
Dhamtari News – पारंपरिक रीति रिवाज को निभाते हुए मेले में डांग ,डोरी गुनिया बैगा, देवी देवता ,पूरा क्षेत्र के ग्रामीण श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते है ,देव पुजारी ,बैगागुनिया सभी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर माता शीतला , गटोरिया बाबा को विनती कर ,ढाई फेर लगाई गई ,सभी अपने इष्ट देव व परिवार की सुख शांति के लिए विनती मांगी , दूर-दूर से आए व्यापारी अनेक प्रकार की दुकाने लगाई जाती है ,
गटोरिया बाबा की आशीर्वाद सभी भक्तों पर बनी रहे, सभी की मनोकामना पूर्ण हो ,मेला के कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों की सहयोग से रात्रि में मनोरंजन के लिए होचेटोला बालोद की नाचा पार्टी का कार्यक्रम हुआ, देश प्रेम व सामाजिक बुराइयां से होने वाली परेशानियों के बारे में प्रसंग के माध्यम से जनमानस को परोसा गया,
वही शराब परिवार को कैसे विनाश की ओर ले जाता है इसके बारे में भी मनोरंजन की साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को संक्षिप्त में वर्णित कर दिखाया गया,, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे, सरपंच जोहन ध्रुव ,उप सरपंच नंद सिन्हा, पंच भुपत सिन्हा,सचिव नरेंद्र निषाद ,ग्राम विकास समिति बोरसी के पदाधिकारी, अध्यक्ष वासुदेव सिन्हा, उपाध्यक्ष श्याम लाल ध्रुव ,कोषाध्यक्ष उदयराम सिन्हा ,सचिव फुलेश कुमार साहू , योगेश्वर सिन्हा ,सुदर्शन सिन्हा ,जेठू राम साहू ,संतोष सिन्हा,,टामेश्वर सिन्हा, पीला दाऊ सिन्हा, घनश्याम पांडे, अजय निषाद , शालिक राम साहू ,राधेलाल सिन्हा, रोशन साहू भीखम निर्मलकर ,टीकम दास ग्रामीण, कोटवार, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS