जगदलपुर :- कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा इलाके में स्थित एक मोबाइल टावर के केबिन में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह घटना विशाल मेगा मार्ट के पास की है, जहां आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान तक दिखाई दिया।
स्थानीय निवासियों ने धुआं उठते देख तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आग तकनीकी कारणों से लगी हो सकती है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। आग पर समय रहते नियंत्रण पा लेने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे स्थानीय लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 46