बिलासपुर :- जिले में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए मंगलवार की रात एसपी खुद पैदल पेट्रोलिंग पर निकले थे, लेकिन इसी दौरान शहर के महाराणा प्रताप चौक पर चाकूबाजी की घटना हो गई। इस हमले में एक मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हमला रास्ता देने को लेकर हुए विवाद के चलते हुआ। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
तारबाहर निवासी नफीस खान (21), जो पेशे से मैकेनिक है, रात करीब 9 बजे बाइक का सामान लेने महाराणा प्रताप चौक स्थित एजेंसी जा रहा था। इसी दौरान ओवरब्रिज के नीचे सामने से आ रही एक बाइक पर सवार तीन युवकों से साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर तीनों युवकों ने नफीस के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें एक युवक ने चाकू निकालकर नफीस के पेट में वार कर दिया।
हमले के बाद नफीस खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और हमलावर अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घायल नफीस ने तुरंत अपने भाई अरसद को फोन कर घटना की जानकारी दी। किसी तरह वह अपने घर पहुंचा, जहां से परिजन उसे अस्पताल ले गए। नफीस का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS