संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा;– विकासखण्ड तिल्दा में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई/ हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जमीनी स्तर पर माइक्रोप्लानिंग कर डाटा का अध्ययन, विश्लेषण एवं क्रियान्वयन, अकादमिक मोनिटरिंग में कसावट लाने, बच्चों की उपलब्धि में सुधार हेतु सत्र 2023-24 में सभी के व्यक्तिगत एवं सामूहिक परिणाम मूलक प्रयास करने के उद्देश्य से सफलता एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु माइक्रोप्लानिंग कमेटी का गठन किया गया है तथा योजनाओ को उचित ढंग से संचालन हेतु ब्लॉक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उक्त कमेटी के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी, क्रियान्वयन, मूल्यांकन आदि पर चर्चा हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। पूरे विकासखण्ड को छः जोन में विभाजित किया गया है
माइक्रोप्लानिंग कार्यशाला का शुभारंभ शासकीय हाई स्कूल सोनतरा में बी. एल. देवांगन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा,एस. के. शर्मा विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक तिल्दा, बी. साहू प्राचार्य मढ़ी, जी. के. वर्मा प्रभारी प्राचार्य रायखेड़ा, गुलाब विश्वकर्मा जी प्रभारी प्राचार्य मूरा, माहेश्वरी वर्मा जी मेजबान प्रभारी प्राचार्य सोनतरा एवं योगेश साहू संकुल समन्वयक सोनतरा आप सभी के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया। इस कार्यशाला में रायखेड़ा, मढ़ी, सोनतरा, कठिया नं.1, मोहरेंगा और मूरा संकुल समन्वयकगण एवं सभी संस्था प्रमुखगण सम्मिलित हुए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बी. एल. देवांगन जी ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के हितों को सर्वप्रथमिकता प्रदान करने की बात कही। विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वय एस. के. शर्मा जी ने कार्यशाला में सभी 15 सदस्यीय टीम का परिचय कराते हुए संक्षिप्त में संचालित योजनाओं के संबंध में अपनी बातें रखी। सभी 15 सदस्यीय टीम ने प्राप्त अपने अपने जिम्मेदारी योजनाओं के विषय में क्रमशः विस्तार से चर्चा किये साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाई व समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताए गये। कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को आनंदपूर्ण माहौल की अनुभूति हुई। संकुल केंद्र सोनतरा के संकुल प्रभारी प्राचार्य महेश्वरी वर्मा और संकुल समन्वयक योगेश साहू ने सभी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए साथ ही सभी की उपस्थित हेतु हृदयतल से आभार व्यक्त किये।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS