जगदलपुर 24 जनवरी 2024/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर में 8 वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त विंग कमांडर जेपी पात्रो, सेवानिवृत्त ईसीएचएस ओआईसी कर्नल अक्षय कुमार कर, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमाण्डर वाईसी जानसन, डाक्टर अभिषेक सिंह पठानिया, पूर्व नायब सूबेदार डीके हीरा सिंह एंव जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति 24 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे कार्यालय परिसर में पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिये सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त विंग कमांडर जेपी पात्रो के द्वारा 8वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस का महत्व एवं इस दिवस को फिल्ड मार्शल केएम करियप्पा की सेवाओं की मान्यता और सम्मान में हर साल सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाये जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तदपश्चात केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त विशेष पत्रों को पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि के तहत पूर्व वारेन्ट आफिसर जगदिश राय को 30 हजार रुपए, पूर्व नायक बीडीएन सिंह को 12 हजार रुपए, श्रीमती माहेश्वरी वानखेडे पति पूर्व सिपाही स्वर्गीय वामन वानखेडे को 10 हजार रुपए तथा श्रीमती बानो बाई पति पूर्व सिपाही स्वर्गीय मोहम्मद इस्माईल को 10 हजार रुपए का धनादेश प्रदान किया गया।