
ग्राम ओरमां में चल रहे अवैध रेत खनन पर माइनिंग विभाग की ताबड़तोड़ कारवाई,विभाग को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद कल माइनिंग विभाग द्वारा एक्शन मोड में आते हुए ओरमा के खदान में राजस्व की टीम के साथ पहुंच कर ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए खदान में खनन कार्य में लिप्त चैन माउंटेन मशीन और बिना रायल्टी पर्ची की रेत से भरी दो हाईवा को जब्ती बनाया गया वहीं सूत्रों की माने तो खदान संचालकों द्वारा आज पुनः अवैध खनन का कार्य शुरू करने की सूचना प्राप्त होने पर वापस विभाग ने पूरी तैयारी के साथ दौड़ लगायी किन्तु विभाग के द्वारा पुनः कारवाई की सूचना मिलते ही मशीनों के साथ फरार हो गए,विभाग ने भी सक्रियता दिखाते हुए लगतार दौरे बढ़ा दिए है,आए दिन मीडिया और सोशल मीडिया मे अवैध उत्खनन के चर्चे गर्म है जिसे देखते हुए विभाग ने भी अपने उपर उठ रही उंगलियों का जवाब सीलिंग कारवाई करते हुए देना शुरू कर दिया है किन्तु रेत माफियाओं के पीछे कुछ राजनीतिक लोगों के होने के कारण इनके हौसले इतने बुलंद है कि ऐसी कई सीलिंग कारवाई होने पर उन्हें कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा हैं!अब जब शैय्या भये कोतवाल तो फिर डर काहे का!

