संवाददाता – ललित अग्रवाल
तिल्दा-नेवरा :- छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर जिला मे छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के द्वारा होली मिलन एवं समारोह का आयोजन किया गया। जिनमें बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरहीट हीरो अनुज शर्मा विशेष रूप से शिरकत किये है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर में आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह मे बड़ी संख्या में पत्रकार गण , जनप्रतिनिधि शरीक हुए। उक्त समारोह में नगाड़ों के थाप के मध्य होली महोत्सव का आनंद लिया गया । छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन द्वारा आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह को लेकर केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन होली मिलन समारोह में प्रतिभावान लोगों का सम्मान करने के परंपरा का शुरूआत किया है जिसके लिए मिडिया जगत बधाई के पात्र हैं । वहीं छालीवुड अभिनेता एवं विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि होली का पर्व आपसी दुश्मनी को भुलाकर मधुर रिश्ता बनाने का पर्व है ।
होली का पर्व भाईचारा व प्रेम का प्रतीक है । इस समारोह में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के गतिविधियों से प्रभावित होकर सिमगा ,सुहेला , भाटापारा व रायपुर के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रति विश्वास जाहिर करते हुए सदस्यता ग्रहण करने का अपेक्षा जताई है । वहीं छत्तीसगढ़ मानवधिकार आयोग के अध्यक्ष ने भी समारोह में शरीक होकर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के कार्यो का प्रशंसा किया है। होली मिलन समारोह के अवसर पर पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों को शिल्ड व सम्मान पत्र भेंटकर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन ने सम्मानित किया। क्षेत्र में इस समारोह कौन लेकर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का खूब प्रशंसा हो रहा है ।वहीं छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन आगामी समय में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन करने का निर्णय लिया है ताकि पत्रकार गण एक मंच पर पत्रकार व समाज हित में विचारों का आदान प्रदान करें । होली मिलन समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के ब्लाक एवं विधान सभा स्तरीय पदाधिकारियों के पदोन्नति भी किया गया है।
वहीं कुछ पत्रकारों को नयी जवाबदारी सौंपी गई है। नगर पालिका तिल्दा-नेवरा के उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के कार्यों का खूब प्रशंसा किया है । वहीं ग्राम पंचायत कुंदरू के उपसरपंच सशक्त जनप्रतिनिधि यशवंत वर्मा ने भी इस समारोह की सफलता पर छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन को बधाई दिया है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS