टिकट कटने से विधायक राजमन बैंजाम का छलका दर्द पार्टी के सामने छबि धुमिल और चरित्र हत्या का लगाया आरोप


जगदलपुर -बस्तर की चित्रकोट विधानसभा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज चुनावी मैदान में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाएंगे सीटिंग विधायक राजमन बेंजाम का टिकट काटकर पीसीसी अध्यक्ष को पार्टी ने चुनावी मैदान मे उतारा है विधायक राजमन बेंजाम का टिकट काटे जाने से उनके समर्थक बेहद नाराज है और उन्हे निर्दलीय चुनाव मे लड़वाने की बात कह रहे है बता दे की 2019 मे लोकसभा चुनाव मे दीपक बैज के सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था उपचुनाव मे राजमन बेंजाम ने भाजपा के लच्छुराम कश्यप को 17 हजार से अधिक वोटों से हराया था बताया जाता है कि *चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक से आने वाले राजमन बेंजान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते है* और बास्तानार जनपद पंचायत से राजमन दो बार अध्यक्ष भी रह चुके है बास्तानार ब्लॉक कांग्रेस कमिटी मे अध्यक्ष और बस्तर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष के पद पर भी राजमन बेंजाम रह चुके है वंही टिकट कटने की जानकारी मिलने के बाद राजमन बेंजाम के आवास मे सैकड़ों संख्या मे समर्थक पंहुचे और नाराजगी जताते हुए राजमन बेंजाम को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की बात कह डाली हालांकि राजमन बेंजाम ने पार्टी के फैसले का स्वागत करने और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के पक्ष मे प्रचार करने की बात कही है लेकिन राजमान ने कहा समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें टिकट नहीं दिए जाने से जरूर नाराज है लेकीन निर्दलीय चुनाव किसी भी स्थिति मे नहीं लड़ेंगे उन्होंने खुद को पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता बताया और चुनाव मे दीपक बैज के लिए प्रचार प्रसार करने की बात कही वंही राजमन ने इस दौरान बिना किसी का नाम दिए उनकी छवि धूमिल करने और पार्टी के आला कमान के समक्ष उनकी चरित्र हत्या किए जाने का आरोप भी लगाया।

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!