MSP पर धान की खरीद में सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचा उपज का पैसा

धान की सरकारी खरीद

मौजूदा खरीफ सीजन में MSP पर धान की रिकॉर्ड खरीद की गई है. सरकार ने करोड़ों किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर दिया है. वहीं, गेहूं की खरीद का काम भी पूरा हो चुका है.

केंद्र ने सितंबर में समाप्त होने वाले विपणन वर्ष 2020-21 में अब तक रिकॉर्ड 873.68 लाख टन धान की खरीद की है. इसके लिए करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2019-20 में खरीद के उच्च स्तर 773.45 लाख मीट्रिक टन को पार करते हुए धान खरीद अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. लगभग 129.03 लाख किसान को मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में MSP मूल्यों पर हुई खरीद से लाभ मिला है. किसानों को उनकी उपज का 1,64,951.77 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.’’

चालू खरीफ सत्र 2020-21 में धान की खरीद, इसकी बिक्री वाले राज्यों में सुचारू रूप से जारी है. आगे कहा गया, ‘‘23 अगस्त 2021 तक 873.68 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है (इसमें खरीफ फसल का 707.69 लाख मीट्रिक टन और रबी फसल का 165.99 लाख मीट्रिक टन धान शामिल है), जबकि पिछले वर्ष की इसी समान अवधि में 763.01 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था.’’

गेहूं की खरीद का काम हो चुका है पूरा

विज्ञप्ति के मुताबिक गेहूं की खरीद का काम वर्तमान रबी विपणन सत्र 2021-22 में इसकी खरीद वाले राज्यों में पूरा हो चुका है. 18 अगस्त 2021 तक 433.44 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है. बयान में कहा गया है, ‘‘मौजूदा रबी विपणन सत्र के दौरान 49.20 लाख किसानों को खरीदा का लाभ मिला है. इस दौरान किसानों को 85,603.57 करोड़ रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया.’’

दलहन और तिलहन की भी हो रही है खरीद

राज्यों से मिले प्रस्ताव के आधार पर तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से दलहन और तिलहन खरीद की मंजूरी दी गई है. खरीफ विपणन सत्र 2020-21 एवं रबी विपणन सत्र 2021 तथा ग्रीष्म सत्र 2021 के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत 109.58 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीदने की मंजूरी मिली है.

नोडल एजेंसियों के माध्यम से हुई खरीद

खरीफ 2020-21 और रबी 2021 तथा ग्रीष्म सत्र 2021 के तहत 23.08.2021 तक सरकार द्वारा अपनी नोडल एजेंसियों के माध्यम से 11,91,926.47 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, अरहर, चना, मसूर, मूंगफली की फली, सूरजमुखी के बीज, सरसों के बीज और सोयाबीन की खरीद एमएसपी मूल्यों पर की गई है.

आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल राज्यों से 1.74 लाख मीट्रिक टन खोपरा (बारहमासी फसल) को क्रय करने के लिए भी स्वीकृति दी गई थी.

धान की सरकारी खरीद

ये भी पढ़ें:-

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!