ललित अग्रवाल की रिपोर्ट
Tilda Newra : तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विभिन्न वार्डों के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद रानी सौरभ जैन, वार्ड नंबर 1 के पार्षद ईश्वर यदु, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद एवं अन्य मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने स्कूली छात्र-छात्राओं से परीक्षा संबंधित चर्चा की तथा स्कूलों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन समूह के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बच्चों को स्वच्छ, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों का स्वास्थ्य भी हमारी प्राथमिकता है।
बच्चों के बीच मनाई गई जीत की खुशी
नगर पालिका चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत की खुशी बच्चों के साथ साझा की गई। इस अवसर पर बच्चों को भोज कराया गया तथा शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने विद्यालयों की साफ-सफाई एवं व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि बच्चों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को शुभकामनाएं
चंद्रकला वर्मा ने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें प्रेरणादायक बातें बताईं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका हर वर्ग की मूलभूत सुविधाओं के लिए सतत प्रयासरत रहेगी।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित गणमान्य
वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 13 और 14 के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्रिंसिपल दुष्यंत सोनी, बद्रीनारायण बगड़िया माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेश चंदानी, नरेंद्र शर्मा, सौरभ जैन, डॉ. खुमान वर्मा, अरविंद वर्मा, अमरजीत पासवान, आशीष शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS