कांकेर :- नगर पंचायत चारामा व आसपास ग्राम पंचायत दरगहन,जैसाकर्रा,माहुद,मचान्दूर,कंडेल,झिपाटोला, लखनपुरी की व्यस्त सड़को में इन दिनों रात होते ही मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है । पशुपालकों के द्वारा अपनी पशुओं की देखभाल में घोर लापरवाही बरती जा रही है । इन बेजुबान पशुओं को दिन रात कभी भी नेशनल व स्टेट हाइवे की व्यस्त सड़कों पर बेपरवाह घूमते हुए देखा जा सकता है । दिन में भी इन पशुओं के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है ।

जिनमे कई राहगीर व मवेशी घायल हो गए और कईयों की जान भी जा चुकी है । जिसके बाद भी पशुपालकों की लापरवाही बदस्तूर जारी है । मच्छरों से परेशान इन पशुओं का सड़कों पर लगने वाला जमावड़ा रात के समय और भी खतरनाक हो जाता है । जब सड़क के बीच डेरा जमाए इन जानवरों को ध्यान में रखकर अंधेरे के बीच से बड़ी बड़ी गाड़ियों को गुजरना पड़ता है । इसी दौरान कई बार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है । जिनमे बेजुबान पशुओं के साथ साथ राहगीरों को भी जान माल हानि हो रही है । सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन को गंभीरता दिखा कर नगर पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर पशुपालकों से बैठक कर समझाईस देने की जरुरत है ।

तभी कई गंभीर सड़क हादसा होने से रोक लगाई जा सकती है । अपने पशुओं को रात्रि के समय अपने घरों में रखने के लिए प्रशासनिक पहल होनी चाहिए । और उसके बाद भी यदि लापरवाही करते हैं तो ऐसे पशुपालकों पर ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS