विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए है। नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप की ओर से नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्र. 84 (अ.ज.जा.)सीट से दावेदारी के लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन रविवार को प्रस्तुत किया । विधायक चंदन कश्यप ने अपना आवेदन नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन को दिया
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। जिसके विधायक चंदन कश्यप ने दावेदारी प्रस्तुत की। विधायक की दावेदारी के दौरान उनके समर्थन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![](https://cgfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-20-at-6.21.19-AM-1024x461.jpeg)
नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप पहली बार वर्ष 2013 मे चुनाव लड़ा लेकिन उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा उसके बाद पुनः 2018 में उन्हें पार्टी से मैदान मे उतारा गया परिणाम यह हुआ कि पूर्व मंत्री केदार कश्यप को 2600 मतों के अंतर से हराया । 2023 के चुनाव मे नारायणपुर से विधायक चंदन कश्यप ने तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनू नेताम,जिला प. उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी,सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जिला प. अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, शहर अध्यक्ष रघुमानिकपुरी,पी.सी.सी.सदस्य राजेश दीवान,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोधन देवांगन,प्रमोद नैलवाल एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद थे ।
![CG FIRST NEWS](https://cgfirstnews.com/wp-content/litespeed/avatar/a6615fc14522bcc5b4d0087d9141310d.jpg?ver=1738315630&d=https://cgfirstnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS