नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली जवानों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 7 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
दरअसल जवानों को नारायणपुर और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीम संयुक्त नक्सल गश्त सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।
लगभग दोपहर 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की दी। फिर जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाला और दिन भर रुक रुककर मुठभेड़ चलता रहा। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी फायरिंग हो रही है। सर्चिंग में अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव और 7 हथियार बरामद हुए है। कई नक्सलियों के घायल होने की की भी सूचना है। एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS