संवाददाता – अंजना मांझी
Narayanpur : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ के 4 विद्यार्थियों का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत छत्तीसगढ़ अंडर-19 फुटबॉल टीम के लिए हुआ है। आगामी 31 अक्टूबर 2023 से 4 नवम्बर 2023 तक 67वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में फुटबॉल बालक 19 वर्ष और वॉलीबॉल बालक 17 वर्ष होना तय है।
छत्तीसगढ़ के अंडर 19 फुटबॉल टीम में रामकृष्ण मिशन के चि. कार्तिक कर्मा, निरंजन पोटाई, कुबेर सिंह कोर्राम तथा उमेश वड़दा चयन हुआ है। ये खिलाड़ी सब 26 से 28 अक्टूबर तक दुर्ग में कैम्प करेंगे और वहा से श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। आश्रम के सचिव स्वामीजी ने और प्राचार्य स्वामी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दिए। आपको बता दें कि रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ से हर साल लगभग 80 से 90 बच्चे फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर अपना जोहर दिखाते हैं और इसका पूरा श्रेय आश्रम प्रबंधन हनुमन्त राव और लोचन बघेल को देते हैं क्योंकि ये दोनों आश्रम के फुटबॉल कोच साल भर बिना कोई अवकाश के बच्चों के पीछे मेहनत करते रहते हैं।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS