Narayanpur News : रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के U17 फुटबॉल टीम पहुंची फाइनल में

संवाददाता – अंजना मांझी

बिलासपुर सीपत में 18 अगस्त से 23 अगस्त तक चल रही इंटर डिस्ट्रिक्ट U17 फुटबॉल चैंपियनशिप में नारायणपुर डिस्ट्रिक्ट से आर.के.एम. फुटबॉल अकादेमी टीम भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में कुल आठ जिले के टीम भाग लिया है, जिसमें नारायणपुर, कोरिया, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, सूरजपुर और बिलासपुर जिला शामिल है। इस नॉकआउट टूर्नामेंट में आर.के.एम. नारायणपुर टीम 18 अगस्त को अपने पहले क्वार्टर फाइनल मैच में कोरिया डिस्ट्रिक्ट को 21-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। इसमें चि. सतीश – 5 गोल, चि.शेखर – 5 गोल, चि. रैनु – 5 गोल, चि. उमेश – 4, बुधराम और केवट ने एक एक गोल किया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में राजनांदगांव ने रायगढ़ को 8-2 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
19 अगस्त शनिवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आर.के.एम. नारायणपुर ने राजनांदगांव को 12-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसमें चि. सतीश ने 4 गोल किया, चि. शेखर और शानू ने 2-2 गोल तथा बुधराम, उमेश, रघुवीर और प्रणव ने 1-1 गोल किया। दूसरी ओर क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच खेलना बाकी है। फाइनल मैच 23 अगस्त बुधवार सुबह 10 बजे खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर छत्तीसगढ़ की टीम बनेगी जो ओडिशा में आयोजित डॉ. बी.सी. रॉय ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेने 2 सितंबर को रवाना होगी।
डी एफ ए नारायणपुर के अध्यक्ष अशोक उसेण्डी और सचिव श्री अजित मेनन एवं अन्य सदस्यों ने टीम के खिलाड़ियों को और कोच हनुमंत राव को बधाई और शुभकामनाएं दी।
आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने बच्चों और कोच को बधाई दी और फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें इससे भी अच्छा खेल का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर भी करना होगा तभी हम ठीक ठीक चैंपियन कहलायेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के फुटबॉल के स्तर को और भी बेहतर करने के लिए रामकृष्ण मिशन के फुटबॉल अकादेमी में उत्कृष्ट एवं उच्चस्तरीय कोच को रख कर कोचिंग कराया जा रहा है।
प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने बताया कि, आश्रम प्रबंधन बहुत जल्द एक स्पोर्ट्स स्कूल की शुरुआत करने जा रही है जिसमें आश्रम के बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य से चुने हुए टैलेंटेड फुटबॉल खिलाड़ियों को रखकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। हमारे बच्चे राज्य में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और कर भी रहे हैं लेकिन राज्य के बाहर जाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते इसीलिए हमारे फुटबॉल खेल के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर के खिलाड़ियों को भी रखकर उनके साथ हमारे बच्चों का प्रैक्टिस करवाना बहुत जरूरी है जिससे हमारे बच्चे और भी अच्छा प्रदर्शन कर सके। हमें आशा है अगर हम इस प्रकार से ये स्पोर्ट्स स्कूल का संचालन कर पाए तो आगामी 2 से 3 साल में कम से कम 4/5 लड़के आई एस एल में और इंडिया टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
आप को बता दें कि आर.के.एम. फुटबॉल अकाडेमी का दो प्लेयर अभिषेक कुंजाम और प्रणव मंडावी वर्तमान में ईस्ट बेंगल क्लब के टीम से कलकत्ता में खेल रहा है और बहुत अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!