Narendra Modi Resigns Live Updates: नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा

प्रधानमंत्री मोदी ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी किए जा चुके हैं और NDA ने बहुमत आंकड़ा पार कर लिया है। अब NDA के सभी दल आज बैठक के बाद राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की बैठक भी आज शाम में होनी है। 8 जून को ले सकते हैं शपथ सूत्रों ने बताया कि मोदी 8 जून की शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एनडीए ने 292 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। अगर एनडीए सरकार बनाती है, तो मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद तीसरी बार सत्ता में बने रहने वाले दूसरे नेता होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई बड़े नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं और शाम में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका चर्चा में
जेडी (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी NDA की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह दोनों नेता NDA का हिस्सा हैं और इनके दलों की भूमिका NDA में काफी महत्वपूर्ण है। TDP ने 16 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं 14 लोकसभा सीटों पर JDU के प्रत्याशी जीत का आए हैं।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!