राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने किया रचनात्मक और सृजनात्मक कार्य

खरोरा: श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बरौंडा में सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी शाहिना परवीन के नेतृत्व में और सहायक कार्यक्रम अधिकारी अमर बर्मन के सहयोग से शिविर का संचालन हो रहा है।

शिविर के उद्घाटन समारोह के बाद दलनायकों का चयन किया गया। विभिन्न समूहों में रोशन साहू (भीमराव अंबेडकर ग्रुप), करण देवांगन (छत्रपति शिवाजी ग्रुप), लोकेश धीवर (वीर नारायण सिंह ग्रुप), महेंद्र देवांगन (भगत सिंह ग्रुप), खुशी गौतम (झांसी की रानी ग्रुप), कल्पना वर्मा (कल्पना चावला ग्रुप), भावना मानिकपुरी (अहिल्या बाई ग्रुप), और मनीषा साहू (रानी दुर्गावती ग्रुप) को दलनायक बनाया गया।

शिविर दिनचर्या:
शिविरार्थियों की दिनचर्या सुव्यवस्थित तरीके से तय की गई है:

प्रातः 5 बजे जागरण एवं नित्यकर्म

6-8 बजे योग, पीटी, परेड और प्रभात फेरी

9-12 बजे तक परियोजना कार्य (आज स्वच्छता अभियान चलाया गया)

दोपहर में भोजन और विश्राम के बाद बौद्धिक परिचर्चा

शाम को देशी खेलकूद और ग्राम संपर्क

रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम और समीक्षा बैठक

स्वच्छता अभियान:
आज स्वयंसेवियों ने तालाब के आसपास सफाई अभियान चलाया। उनकी मेहनत से क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश दिया गया।

शिविर में ग्राम पंचायत बरौंडा के सरपंच प्रदीप मढ़रिया, हाई स्कूल बरौंडा के प्राचार्य कुंजन दास कुर्रे, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक तोपसिंह टंडन, उपसरपंच संतराम कुर्रे, चारुभद्र बारले, पंचगण और ग्रामवासियों ने सक्रिय योगदान दिया। यह शिविर युवाओं में नेतृत्व कौशल, अनुशासन और सामाजिक सेवा की भावना विकसित करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!