रोहित वर्मा/खरोरा :- भरत देवांगन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में आज 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया है
जिसमें कक्षा आठवीं के प्रिंस साहू मृत्युंजय, अंशुमन आयुष शर्मा, ने चन्द्र यान 2 का मॉडल के द्वारा रॉकेट, रोवर, लैंडर का वर्किंग मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा कक्षा सातवीं के कवि पंसारी, तन्मय देवांगन, युवराज, ओमकार देवांगन देवरतन पासवान, लेखराज निषाद, जय धुरंधर और कक्षा 12वीं से सौरभ कौशिक ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कवि पंसारी दिशा साहू अदिति दक्षिने हिमाक्षी साहू प्रियांशु गायकवाड ने प्रतियोगिता के माध्यम से बहुत ज्ञान वर्धक जानकारी प्रस्तुत किये
मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं के दक्ष और कक्षा आठवीं से जानवी नसीने साक्षी वर्मा समृद्धि वर्मा मैं चंद्रयान-3 का बहुत सुंदर मॉडल बनाकर सब का ध्यान आकर्षित कर लिया ग्यारहवीं की छात्रा गौसिया बानो ने अंतरिक्ष दिवस पर अंतरिक्ष यान के विभिन्न पहलुओं पर अपनी जानकारी प्रस्तुत किये जिसमे छात्रा ने चन्द्र यान, अर्बीटर, इसरो आदि की जानकारी साझा किया गया. इस अवसर पर शाला प्राचार्य रजनी मिंज ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा करते उनको विज्ञान के चमत्कारो के बारे में बताया साथ ही उप प्राचार्य हरीश देवांगन ने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए मार्ग दर्शन देते हुई प्रोत्साहित किये और शाला के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS