बीजापुर में नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी।
Naxal Surrender in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 9 नक्सलियों के ऊपर 39 लाख रुपये का इनाम भी है। वहीं दो नक्सलियों मुन्ना हेमला उर्फ चंदरू के ऊपर 18 और मुन्ना पोटाम के ऊपर 6 स्थाई वारंट लंबित हैं। पुलिस के अनुसार नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग 30 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलि
1- मिटकी ककेम ऊर्फ सरिता मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीपीसीएम, ईनाम – 8 लाख।
2 – मुरी मुहंदा ऊर्फ सुखमति प्लाटून नंबर 32 पीपीसीएम, ईनाम – 8 लाख।
3 – रजिता वेट्टी ऊर्फ रामे प्लाटून नंबर 4 सदस्य, ईनाम 5 लाख।
4 – देवे कोवासी प्लाटून नंबर 32 सदस्य, ईनाम 5 लाख।
5 – सीनू पदम ऊर्फ चिन्ना बटालियन नंबर 1 सदस्य, ईनाम- 5 लाख।
6 – आयता सोढ़ी प्लाटून नंबर 32 सदस्य, ईनाम 5 लाख।
7 – आयतु कारम आरपीसी अध्यक्ष, ईनाम 1 लाख।
8 – मुन्ना हेमला ऊर्फ चंदू आरपीसी अध्यक्ष, ईनाम – 1 लाख।
9 – आयतु मिड़ियम ऊर्फ वर्गेश आरपीसी सदस्य/डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम – 1 लाख।
10 – सन्नू कारम ऊर्फ डोरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर।
11 – बामन कारम आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य।
12 – सुखराम कारम आरपीसी सदस्य।
13 – मनकू ताती आरपीसी सदस्य।
14 – मुन्ना पोटाम ऊर्फ मुकेश आरपीसी, सदस्य।
15 – संतू हेमला आरपीसी मिलिशिया सदस्य।
16 – राहुल हेमला ऊर्फ छोटू आरपीसी, मिलिशिया सदस्य।
17 – सुखराम ऊर्फ सुरेश कारम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।
18 – मोटू हेमला आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।
19 – मोटू कवासी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य।
20 – रमेश हेमला पदनाम – भूमकाल मिलिशिया सदस्य।
21 – लक्खू कोरसा पदनाम – जीआरडी सदस्य।
22 – नंदू कुरसम पदनाम – पीएलजीए सदस्य।
23 – सोमलू कड़ती ऊर्फ दिवाकर पदनाम पीएलजीए सदस्य।
24 – सोमलू ताती आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य।
25 – संतोष पदम पदनाम – पीएलजीए सदस्य।
26 – गुडडी हपका।
27 – ज्योति लेकाम आरपीसी केएमएमस सदस्य।
28 – सोनू कुड़ियम ऊर्फ गुटटा पदनाम सीएनएम सदस्य।
29 – राजेश कोरसा ऊर्फ बामन कोरसा संघम सदस्य।
30 – लखमू पल्लो ऊर्फ लख पदनाम- मिलिशिया प्लाटून कमांडर।
सभी ने नक्सल संगठन छोड़ने का कारण उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और नक्सलियों के द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया गया। इन्हें उत्साहवर्धन के लिए आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
माओवादी संगठन को तगड़ा झटका
एसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली बीजापुर इलाके की बड़ी वारदातों के आरोपी हैं. खासकर मिटकी ककेम उर्फ सरिता और मुरी मुहंदा उर्फ सुकमती का खौफ लंबे समय से था. कई बड़ी घटनाओं को दोनों नक्सलियों ने लीड भी किया है. पूछताछ में नक्सलियों ने सरेंडर करने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के बढ़ते दबाव और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया. सरेंडर नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण रवैया, उपेक्षा और प्रताड़ना से तंग भी थे.
सीएम विष्णुदेव साय ने जताई खुशी
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा कि
अत्यंत हर्ष का विषय है कि माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर के 30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें से कई ईनामी माओवादी भी रहे हैं। माओवाद के काले साये से रक्षा के लिए हमारी सरकार हरसंभव और हर स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। इस माओवाद के कुचक्र में फंस चुकी बस्तर की आम आदिवासी जनता भी अब पुनः मुख्यधारा में आने का प्रयास कर रही है, जो स्वागतेय है। हमारी सरकार नक्सलवाद का दामन छोड़ मुख्यधारा में आने वाले इन आदिवासियों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS