संवाददाता – रोहित वर्मा
खरोरा:- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ जिला बलौदा बाजार भाटापारा नए जिला अध्यक्ष पद पर चुनाव एवं जिला कार्यकारिणी टीम का गठन दिनांक 14 जनवरी 2024 दिन रविवार को जिला मुख्यालय बलोदा बाजार के यादव समाज भवन में प्रांतीय महिला अध्यक्ष सरोज बाघमार , प्रांतीय सचिव प्रवीण ढिंढवंशी , प्रांतीय आई टी सेल प्रभारी संत राम साहू की उपस्तिथि में जिला के सभी स्वास्थ संयोजक कर्मचारियों द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन कराकर नए जिला अध्यक्ष चुना गया एवम जिला कार्यकारिणी टीम का भी गठन हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार साहू को भारी मतों से बहुमत हासिल कर जीत दर्ज किया गया और जिला अध्यक्ष के पद की प्रबल दावेदार बना साथ ही जिला कार्यकारिणी टीम में जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष के लिए पलारी ब्लॉक अध्यक्ष ,

डीगेंद्र वर्मा ,जिलाअध्यक्ष (महिला) कुमारी बालेश्वरी साहू (ब्लॉक-कसडोल), जिला उपाध्यक्ष रिपू सुदन साहू (ब्लॉक-भाटापारा),जिला सचिव सत्यनारायण यादव (ब्लॉक-पलारी) जिला प्रवक्ता टूपेंद्र यदु (ब्लॉक-सिंमगा) ,जिला मीडिया प्रभारी तरुण कुमार डडसेना ( ब्लॉक-कसडोल), जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल (ब्लॉक बलौदा- बाजार),. जिला महामंत्री नीलकंठ साहू (ब्लॉक- भाटापारा), जिला सलाहकार कमलेश अजगले (ब्लॉक- भाटापारा), पी आर मारकंडे (ब्लॉक-पलारी) एम आर शांडिल (ब्लॉक-बलौदाबाजार),. चेतन क्षत्रिय (ब्लॉक- कसडोल), आर.डी.एस यादव (ब्लॉक-सिंमगा), जिला कार्यकारिणी हेमेंद्र वर्मा . (ब्लॉक-सिमगा) राजेश मरकाम (ब्लॉक-पलारी), भिंगेश्वर साहू (ब्लॉक- भाटापारा),चंदा साहू (ब्लॉक-कसडोल) को बनाया गया। इस अवसर पर जिला बलौदा बाजार के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(महिला/पुरुष), समस्त पर्यवेक्षक महिला/पुरुष की गरिमामई उपस्थिती रहा।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS