Raipur News : नगर की नवनिर्वाचित पार्षद रानी सौरभ जैन ने अपनी विजय का जश्न स्कूली बच्चों के बीच नेवता भोज कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। इस अवसर पर बीएनबी संकुल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक स्कूल में नेवता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ फल, चॉकलेट और पेन वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य व्यक्ति
इस भव्य आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, पार्षद ईश्वर यदु, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र शर्मा, शिक्षाविद् रामकुमार वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर. के. दास, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लिकेश्वर प्रसाद जाहिरे, संकुल प्राचार्य डॉ. राजेश चांदनी एवं BRCC संतोष शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नेवता भोज एवं सम्मान समारोह
नगर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित नेवता भोज के दौरान बांस टाल स्कूल, हेमू कालानी स्कूल, वार्ड क्रमांक 06 के स्कूल, एनडी नेवरा क्रमांक 2 एवं RRV नेवरा क्रमांक 01 के सभी प्रधानपाठकों ने नवनिर्वाचित पार्षद रानी सौरभ जैन को उनके सामाजिक योगदान और समर्पण के लिए मैमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त, नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आसीन होने पर चंद्रकला वर्मा को ररूहा राम वर्मा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर विनोद वर्मा द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं, नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर. के. दास को संकुल प्राचार्य डॉ. राजेश चांदनी द्वारा मैमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शुभकामनाएँ एवं समापन
इस पूरे आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने नवनिर्वाचित पार्षद रानी सौरभ जैन को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं। इस आयोजन ने बच्चों और शिक्षकों के साथ-साथ नगरवासियों के बीच भी हर्ष और उल्लास का वातावरण बना दिया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS